इलाहाबाद: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आज (रविवार) इलाहाबाद में केन्द्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के खिलाफ जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सपने दिखाकर लोगों को ठगने में लगे हैं। वहीँ उन्होंने शराबबंदी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अखिलेश को भी आड़े हाथों लिया। नीतीश ने वादा किया कि प्रदेश में जद यू की सरकार बनी तो शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे। फूलपुर के भुलाईशाह बाबा के मैदान में आयोजित जनसभा में नीतीश तकरीबन ढाई घंटे देर से पहुंचे। इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव व अन्य नेताओं ने मंच पर मोर्चा संभाला। शरद यादव ने मुलायम और मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि लोहिया और अंबेडकर का नाम लेने वाले ये लोग परोक्ष रूप से भाजपा के सहयोगी हैं। परिवारवाद और धनवसूली इनका ध्येय है। अपने संबोधन में नीतीश ने कहा कि बिहार में शराबबंदी करने के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव से भी इसके लिए अनुरोध किया था। लेकिन उन्होंने शराबबंदी के लिए कोई कदम नहीं उठाया। चुनाव के बाद जनता दल यू की सरकार बनेगी तो यूपी में भी शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। जनसभा स्थल पर वाटर प्रूफ मंच एवं पण्डाल लगाए गए थे। बिहार के आई जी मीना के साथ इलाहाबाद जनपद के एसपी गंगापार के अलावा कई क्षेत्राधिकारी एवं कई एसडीएम सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
मंच पर नीतीश कुमार और शरद यादव के अलावा केसी त्यागी, आरसीपी सिंह, सुरेश निरंजन आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्द्र बहादुर सिंह और संचालन शमीम तूफानी ने किया। कार्यक्रम के आयोजक जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मौर्य, बिहार के कई सांसद एवं विधायकों के साथ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।