ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊः  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री आज (सोमवार) कन्नौज के गांव पिपरिया स्थित खडिनी वन क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधरोपण करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना एक पुनीत कार्य है। इससे पर्यावरण बेहतर होता है और आने वाली पीढ़ी को भी इसका लाभ मिलता है। प्रदेश सरकार द्वारा आज पूरे दिन में 5 करोड ़ पौधे लगाए जाएंगे, जो कि एक विश्व रिकाॅर्ड होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि आज के दिन सभी एक पौधा अवश्य लगाएं। गौरतलब है कि प्रदेश के पौधरोपण कार्यक्रम के तहत जिले में 7 लाख 10 हजार पौधों के रोपण कार्यक्रम के तहत खडिनी वन क्षेत्र के 10 हेक्टेयर क्षेत्र मे 11 हजार पौधे रोपित किए गए। यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। कन्या विद्याधन योजना, निःशुल्क लैपटाॅप वितरण, समाजवादी पेंशन योजना, ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एवं‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनसे जनता का काफी फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आपात स्थिति में ‘108’ अथवा ‘102’ नम्बर पर फोन करने पर 15 से 20 मिनट में एम्बुलेंस की सुविधा मिल रही है, उसी प्रकार आपात स्थिति में ‘100’ नम्बर डायल करने पर 10 से 15 मिनट में ही पुलिस की सेवा भी शीघ्र ही मिलेगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लम्बा और शीघ्रता से तैयार होने वाला एक्सप्रेस-वे है।

इसके निर्माण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में व्यापक सुधार होगा। यह एक्सप्रेस-वे आगामी अक्टूबर माह में संचालित हो जाएगा। यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार किसानों की हर सम्भव मदद कर रही है। किसानों के लिए निःशुल्क सिंचाई की व्यवस्था, किसान दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु डेरी योजना, कुक्कुट विकास योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही है ं। इससे कृषकों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना, श्रमिक दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न पेंशनयोजनाओं के माध्यम से भी लोगों की मदद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है। उन्हांेने कहा कि बेरोजगारों को नौकरी के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों म ें बड़े पैमाने पर भर्तियां की जा रही हैं। पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद कन्नौज के विकास के लिए तमाम प्रयास किए गए हैं। यहां पर सड़क, पेयजल व्यवस्था, 24 घण्टे बिजली सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्माण कार्यांे के अन्तर्गत मेडिकल काॅलेज, पैरा मेडिकल काॅलेज, इंजीनियरिंग काॅलेज, किसान मण्डी के साथ अनेक विकास कार्य कराए गए हैं। जनपद में नई तहसील हसेरन का सृजन किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख