लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज बसपा सुप्रीमो मायावती जमकर बरसीं। उन्होंने मौर्य को स्वार्थी और गद्दार तक कह दिया। मायावती ने कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य गद्दार हैं, उनके पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी छोड़कर उन्होंने बहुत बड़ा उपकार किया है। तीखे लहजे में स्वामी प्रसाद पर हमला बोलते हुए बहनजी ने कहा, मैं तो उन्हें 2012 में ही निकाल देती जब उन्होंने अपने बेटे और बेटी के लिए टिकट की मांग रखी थी। तभी मैंने उन्हें समझा दिया था कि किसी भी पार्टी के नेता, सदस्य विधायक के सगे संबंधियों को टिकट नहीं दिया जाएगा। मायावती ने कहा, मौर्य ने व्यक्तिगत स्वार्थ में पार्टी छोड़ा है, उनका दलितों, मौर्य और कुशवाहा समाज व अंबेडकर के सिद्धांतों से कोई लेना देना नहीं है। उनके इस कदम से मौर्य समाज नाराज है और मौर्य समाज उनके साथ नहीं है। उन्होंने कहा, वे स्वार्थी और गद्दार हैं। बीएसपी छोड़ने वाले बरबाद हो गए। उन्होंने मौर्य पर आरोप लगाया कि वह सदन में भी अपनी बात नहीं रख रहे थे। इन्होंने पार्टी पर बहुत बड़ा उपकार किया है। उनका अपने समाज, पार्टी, अंबेडकर जी से कोई लेना देना नहीं है।
उन्हें कभी माफ नहीं किया जाएगा और न कभी वापस लिया जाएगा।