ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

नई दिल्ली: बसपा को अलविदा कह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी में शामिल करने पर भाजपा नेतृत्व उत्तर प्रदेश के हालत के मद्देनज़र गंभीरता से विचार कर रहा है। हाल में केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश का अध्यक्ष बनाने के बाद भाजपा के सामने प्रदेश की राजनीति में बड़े कद वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पर असमंजस की स्थिति है। हालांकि पार्टी के धड़े का मानना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के आने से पार्टी को काफी लाभ मिलने की संभावना है। स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे हैं और देर शाम उनकी मुलाकात भाजपा के यूपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर से हुई। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ने के बाद अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन उन्होंने जिस तरह सपा पर तीखे आरोप लगाए हैं उन्हें देखते हुए भाजपा के साथ आने की संभावना ज्यादा है। भाजपा भी पिछले तीन माह से मौर्य के साथ संपर्क में थी। भाजपा के यूपी प्रभारी ओम प्रकाश माथुर की स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ पूर्व में कुछ मुलाकातें भी हुई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख