ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्ष की कड़ी चुनौती के बीच अपना दबदबा बनाए रखने में कामयाब रही है। पार्टी ने गुरुवार को 36 सीटों के लिए हुए मतदान में से 24 सीटें जीत लीं जबकि 36 सीटें उसने पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं। इस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उसका 60 सीटों पर कब्जा हो गया है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस भारी जीत ने विरोधी दलों के झूठे दावों की पोल खोल दी। पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि सपा की यह जीत साबित करती है कि विपक्ष चाहे जितने अनर्गल आरोप लगाए और कोशिश की कि जनता भ्रमित हो लेकिन जनता ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भरोसा जता कर उनके विकास के एजेंडे पर मुहर लगाई है।

पार्टी ने इस चुनाव के वोटरों यानी जिला पंचायत सदस्यों के प्रति आभार जताया है। गौरतलब है कि आगरा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरया, बांदा, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, सोनभद्र, गोरखपुर, कुशीनगर, बलरामपुर, अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ व हापुड़ की सीटें सपा ने चुनाव लड़ कर जीतीं हैं। जबकि अमेठी, संतकबीरनगर, ललितपुर, एटा, कासगंज, फिरोजबाद, मैनपुरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, गोण्डा, बहराइच, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बदायूं, संभल, अमरोहा, गाजियाबाद व बुलंदशहर की सीटें सपा ने जो निर्विरोध जीतीं हैं ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख