ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखीमपुर खीरीः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गन्ना किसानों के समस्त बकाया का भुगतान प्रत्येक 31 जुलाई तक कराया जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विकास के रास्ते पर चलने वाले लोग है और इस रास्ते को कभी नहीं छोडेंगे, क्योंकि यही रास्ता प्रदेश में तरक्की और खुशहाली ला सकता है। मुख्यमंत्री आज सोमवार जनपद लखीमपुर खीरी में सीतापुर-लखीमपुर खीरी 4-लेन मार्ग के शिलान्यास सहित जिले के विकास के लिए लगभग 873 करोड रुपए लागत की 153 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योंजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया। जनसभा मेें मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि समाजवादी सरकार सभी जिला मुख्यालयों को 4-लेन मार्ग से जोडने के लिए कृतसंकल्प है। सड़क नर्माण पर समाजवादी सरकार इतना ध्यान इसलिए दे रही है, क्योंकि सड़क विकास का बड़ा माध्यम है। सडक बनने से यात्रा सुखद और सुरक्षित ही नही ं होती, बल्कि यातायात की रफ्तार भी बढ़ती है। यह रफ्तार अर्थव्यवस्था की रफ्तार को भी बढ़ा देती है। अमेरिका के विकास के बारे में जानकार कहते हंै कि अमेरिका ने सड़के बनायीं और सडकों ने अमेरिका को बना दिया।

यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया है। किसानों को कृषि से सम्बन्धित हर सम्भव सहायता दी गई है। उनके लिए पानी की मुफ्त व्यवस्था की गई है। ऐसा इन्तजाम किया गया है कि नहरें साफ सुथरी रहे ं और पानी खेत तक पहुंचे। बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि कृषि निवेशों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर किया गया है। बिजली का उत्पादन भी बढ़ाया गया है। ग्रामीण इलाकों में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए सबस्टेशन बनवाने और नये तार बिछाने का काम कराया गया है। समाजवादी सरकार ने सर्वाधिक संख्या में सबस्टेशन बनवाकर गांवों में बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है। सभी विभागों में भर्ती की कारवाई शुरू की गई है। यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने सत्ता में आते ही अपने चुनाव घोषणा पत्र को लागू किया है। यादव ने इस अवसर पर 50 मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटाॅप, 20 मेधावी छात्राओ ं को कन्या विद्या धन, श्रम विभाग के 558 पंजीकृत श्रमिकों को साइकिल, 500 नए लाभार्थियों को समाजवादी पेंशन, 100 लाभार्थियों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, 100 मेधावी थारू जनजातीय छात्राओं को साइकिल, 44 निःशक्तजन को ट्राई साइकिल, 50 लाभार्थियों को पोषाहार किट, 10 लाभार्थियों को लोहिया ग्रामीण आवास, 50 लाभार्थियो को आम आदमी कृषक दुर्घटना पट्टा, 46 गरीब रिक्शा चालकों को बैट्री चालित रिक्शा, कौशल विकास मिशन अन्र्तगत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 100 युवक युवतियों को प्रमाण पत्र तथा 350 प्रशिक्षार्थियो ं को वर्दी वितरित की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख