ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: कैराना से हुए कथित पलायन के मामले में शामली जिला प्रशासन द्वारा की गयी जांच में सामने आया है कि 346 परिवारों की सूची में से 188 ने करीब 5 साल पहले गांव छोड़ा था। गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह द्वारा मुहैया करायी गयी 346 परिवारों की सूची में से यह पाया गया है कि 66 परिवारों ने 10 साल पहले कैराना छोड़ा था। प्रवक्ता ने कहा, यह भी सामने आया है कि 60 परिवार शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और अन्य कारणों से दूसरे स्थानों पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा, उक्त सूची में शामिल परिवारों में से 28 अभी भी कैराना में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सात परिवारों के नाम सूची में दो बार लिखे गए हैं और पांच लोग सरकारी सेवा में थे, जो सेवानिवृत होने के बाद शहर से चले गए हैं। हालांकि जांच में यह बात सामने आयी है कि तीन मामलों में परिवारों को रंगदारी की धमकियां मिली थीं और पुलिस ने समय पर कार्रवाई की। कुछ मामलों में मुसलमान परिवार कैराना छोड़ रहे हैं और रोजगार तथा शिक्षा के लिए दूसरी जगह जा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख