लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि कैराना को लेकर कुछ राजनीतिक दलों द्वारा बनाया गया मुद्दा पुलिस की जांच में सही साबित नहीं हो रहा है। इस मामले को लेकर कुछ दल इसका राजनैतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह बात मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात में कही। उन्होंने राज्यपाल को मथुरा के जवारबाग की घटना का भी ब्यौरा दिया और कहा कि जवाहरबाग में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की मौजूद्गी के मद्देनजर राज्य सरकार ने वहां पर कार्रवाई करने पर काफी संयम बरता। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर समुचित पुलिस बल की व्यवस्था हो जाने के बाद वहां कार्रवाई की जानी थी। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी वहां कार्रवाई के सम्बंध में रेकी करने गए, तो वहां पर अप्रत्याशित तौर पर हमला हुआ और यह घटना घटित हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच आयोग अपनी जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगा, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को पहले से ही निर्देशित किया जा चुका है कि जहां कहीं भी जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत मिले, वहां तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जे को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में किसी भी स्तर से शिकायत अथवा जानकारी मिलने पर शासन-प्रशासन द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।