लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे यहां विधान भवन स्थित तिलक हाल में मतदान शुरू हुआ। सपा विधायक गुड्डू पंडित के पार्टी से इतर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की बात समाने आ रही है। गुड्डू पंडित ने भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि कोई सर पर आघात करेगा तो पैर तो उठेगा ही। वहीं शिवपाल सिंह यादव ने गुड्डू पंडित के बागी होने के सवाल पर कहा कि सपा किसी से दगा नहीं करती है। सपा सभी सीटें जीत रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मथुरा कांड पर कोई अनदेखी नहीं हुई। 11 बजे तक कुल 300 वोट पड़ने की खबर है। वोट डालने वालों में मुजफ्फरनगर दंगों से चर्चित हुए भाजपा विधायक संगीत सोम, प्रदेश सरकार के मंत्री मनोज पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, गायत्री प्रसाद प्रजापति के अलावा सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ल, पीस पार्टी के अध्यक्ष डा.अय्यूब शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस के एकमात्र विधायक श्याम सुन्दर शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान किया। वह टीएमसी छोड़ कर बसपा में शामिल हो चुके हैं मगर विधान सभा में वह टीएमसी के विधायक के रूप में ही दर्ज हैं।
सभी दलों के अपने-अपने दावे पीस पार्टी के अध्यक्ष डा. अय्यूब ने मतदान से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह कांग्रेस का समर्थन करेंगे। वहीं सपा के धर्मेन्द यादव ने दावा किया कि सपा का एक भी वोट क्रास नहीं हुआ बल्कि दूसरी पार्टी के वोट सपा को मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री अभिषेक मिश्र ने कहा कि सपा का एक भी वोट क्रास नहीं हुआ है, यहां सभी रिश्तों की डोर से बंधे हुए हैं। दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा एमएलसी की दोनों सीटें जीत रही है।