ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कोझिकोडः केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को कहा कि नये संसद भवन का उद्घाटन धार्मिक समारोह की तरह किया गया जो हमारे राष्ट्र के लिए अशोभनीय है। विजयन ने कहा कि इस तरह का सरकारी समारोह धार्मिक कार्यक्रम की तरह आयोजित नहीं किया जाना चाहिए था। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था।

पूर्व सांसद और दिवंगत एलजेडी नेता एम पी वीरेंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित समारोह में विजयन ने कहा, "आज संसद में जो हुआ, जिस तरह हुआ, एक धार्मिक समारोह की तरह, इसमें राष्ट्रपति को शामिल नहीं करना, ये सब हमारे राष्ट्र के लिए अशोभनीय है।" इससे पहले आज दिन में केरल में सत्तारूढ़ माकपा और विपक्षी कांग्रेस ने नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए ‘काला दिवस‘ करार दिया। गौरतलब है, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित बीस विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया।

वहीं बीजेपी के साथ ही बीजू जनता दल, तेलुगुदेशम, बसपा और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों ने इस समारोह का समर्थन किया। 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख