ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: केरल बुरी तरह से कोरोना वायरस महामारी की मार झेल रहा है। देश में इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से ही आ रहे हैं। इस बीच, केरल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से 11वीं कक्षा की परीक्षा ऑफलाइन करवाने की अनुमति मिल गई है। केरल सरकार ने शीर्ष न्यायालय को भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 से बचाव से जुड़े सभी उपायों को पालन किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आशा और विश्वास करते हैं कि अधिकारियों द्वारा सभी सावधानियां और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अप्रिय स्थिति न हो, जो कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करे। कोर्ट ने कहा कि हमने पहले हस्तक्षेप किया था क्योंकि सितंबर में तीसरी लहर आने की संभावना थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ऐसा तुरंत नहीं होने वाला है।

बता दें शीर्ष न्यायालय ने तीन सितंबर को केरल में 11वीं कक्षा के ऑफलाइन एग्जाम यानी क्लासरूम में परीक्षा पर रोक लगा दी थी। केरल में 6 सितंबर से 11 वीं क्लास की परीक्षा शुरू होनी थी।

केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए। अब तक कोविड-19 के 42,36,309 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,86,190 मरीज उपचाराधीन हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख