तिरूवंनतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पिनरई विजयन ने मंगलवार को कहा कि केरल में माकपा नीत नई एलडीएफ सरकार जनता की सरकार होगी और यह जाति, धर्म एवं राजनीतिक दायरे से परे हटकर कामकाज करेगी। उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों से मदद भी मांगी। नई सरकार के मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किये जाने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह जनता की सरकार होगी और लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी। जाति, धर्म और राजनीतिक दायरे का बंधन नहीं होगा और हम इसी भावना के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में हर किसी का हक है और समाज को समझना चाहिए कि अगर लोग पीठ दिखाएंगे तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी नहीं होगी। यह लोगों का सहयोग है जो लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। विजयन ने कहा कि यह सरकार न्याय, भाईचारे, समृद्धि और विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि नयी सरकार कल शाम चार बजे सेंट्रल स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेगी और समाज के विभिन्न तबकों के लोग इसमें मौजूद रहेंगे।
शपथ ग्रहण के बाद शाम साढ़े छह बजे के करीब कैबिनेट की पहली बैठक होगी। विजयन ने बताया कि उन्हें अभी तक सभी मंत्रियों के नाम की सूची नहीं मिली है और सूची पूरी होने पर वह राज्य के राज्यपाल से कल सुबह ही मिल सकते हैं।