ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरूवनंतपुरम: ऐसे में जब यहां के एक अदालत परिसर के पास सिविल स्टेशन में कम तीव्रता के आईईडी विस्फोट की जांच शुरू हो गई है, पुलिस ने कहा कि मौके से एक पेन ड्राइव मिला है जिसमें सूचना के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कुछ केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह भी खुलासा हुआ है कि समूह ने देश में इस तरह के और हमलों की योजना बनायी थी। जांच अधिकारियों में से एक त्रिशूर रेंज के आईजीपी अजित कुमार ने विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘पेन ड्राइव की सूचना से खुलासा हुआ है कि ऐसे ही विस्फोट अन्य स्थलों पर किये जाने थे। इसमें कुछ भी खतरे की बात नहीं है लेकिन कुछ स्थलों के (निशाना बनाने के) संकेत हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ पर्चे मिले हैं। भारत का एक नक्शा था और उन्होंने देश के हाल के घटनाक्रमों के बारे में कुछ चीजें लिखी हैं।’ पुलिस सूत्रों ने कहा कि पेन ड्राइव में प्रधानमंत्री, कुछ केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं की कुछ तस्वीरें हैं। एक अन्य जांच अधिकारी डीएसपी वीटी बालन ने कहा कि एनआईए की एक टीम ने विस्फोट स्थल का दौरा किया था और पुलिस टीम के साथ चर्चा की थी। मामला आज विधानसभा में भी उठा। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि विस्फोट के पीछे जो लोग हैं, वे राज्य के ‘शांतिपूर्ण’ माहौल को खराब करना चाहते थे और इसके पीछे जो कारण है उसका पता एक ‘विस्तृत जांच’ से सामने आ सकता है। राज्य सरकार ने भी घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है।

यह केरल में होने वाली ऐसी दूसरी घटना है। पहली घटना में इस वर्ष जून में कोल्लम कलेक्ट्रेट पर एक ऐसा ही विस्फोट हुआ था। मौके से मिले पचरें में कहा गया है कि मोहम्मद अखलाक की हत्या का बदला लिया जाएगा जिसे उत्तर प्रदेश के दादरी में कथित गोमांस रखने पर भीड़ ने पीट पीटकर मार दिया था। मौके से अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन की एक तस्वीर भी मिली है। कुमार ने कहा, ‘हमें अभी तक जो सबूत मिले हैं, उसके अनुसार कल का यह विस्फोट उसी समूह ने किया जिसने चित्तूर, मैसूरू और कोल्लम में अदालत परिसरों में विस्फोट किये थे।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख