ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

अहमदाबाद: पद्मभूषण से सम्मानित प्रख्यात नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 97 साल की थीं। 'अम्मा' के नाम से मशहूर मृणालिनी साराभाई को बीमारी के कारण बुधवार को शहर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उनके बेटे और वैज्ञानिक कार्तिकेय साराभाई ने कहा, ‘वह संक्रमण से पीड़ित थीं, जिसके कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती गई।’ 11 मई, 1918 को जन्मी मशहूर नृत्यांगना का विवाह भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम के अग्रणी वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई से हुआ था। उनकी बेटी मल्लिका साराभाई भी एक प्रख्यात नृत्यांगना हैं।

नृत्य, संगीत और नाटक के प्रशिक्षण संस्थान 'दर्पण अकादमी' की संस्थापक और निदेशक मृणालिनी साराभाई ने 18,000 से भी अधिक छात्रों को भरतनाट्यम और कथकली में प्रशिक्षण दिया था। दिग्गज नृत्यांगना को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए कई विशिष्ट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख