ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

विसनगर: मेहसाणा जिले के विसनगर कस्बे में आज एक स्थानीय अदालत ने पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को उनके खिलाफ छह महीने पहले दर्ज हुए दंगा भड़काने और हमला करने के एक मामले में 15 जनवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। हार्दिक को मंगलवार मध्यरात्रि में मेहसाणा पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट ए. एन. पटेल के सामने उनके विसनगर स्थित आवास पर पेश किया जहां पर जिरह के बाद मजिस्ट्रेट ने हार्दिक को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पिछले साल 23 जुलाई को विसनगर थाने में दर्ज दंगा एवं हमला मामले के संबंध में विसनगर पुलिस ने 11 जनवरी को हार्दिक को हिरासत में ले लिया था। इसके लिए उसने सूरत के लाजपुर जेल से पटेल को स्थानांतरित कराने का वारंट ले लिया था।

पिछले तीन महीनों से हार्दिक लाजपुर जेल में बंद हैं क्योंकि उनके उपर अहमदाबाद और सूरत दोनों जगह राष्ट्रदोह के दो मामले दर्ज हैं। हार्दिक के खिलाफ 23 जुलाई को विसनगर में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आयोजित की गई एक रैली के दौरान हिंसा करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कुछ मीडिया कर्मियों पर हमला करने के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में पटेल एवं उनके समुदाय के सात अन्य नेताओं पर दंगा करने, संपित्ति को नुकसान पहुंचाने और हमला करने की शिकायत दर्ज की गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख