नई दिल्ली: टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है। एक अधिकारी के अनुसार, सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं। पीएम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट की मौत का कारण नहीं बताया गया है। विसरा और टिश्यू आगे की जांच के लिए भेजे गए। पीएम रिपोर्ट में कहा गया कि उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं और आगे की जांच के लिए जांच अधिकारी को कहा गया है। इस बीच, गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है, इस केस में सुधीर सांगा और सुखबिंदर आरोपी हैं। ये दोनों सोनाली के स्टाफ से है, सुधीर उनका पीए है। सोनाली के परिवार ने सुधीर पर ही कई आरोप लगाए हैं।
होटल के सीसीटीवी फुटेज और सोनाली का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा होटल स्टाफ से पूछताछ चल रही है। संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। सोनाली फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे।
गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया।
इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था। अस्पताल ने पोस्ट मॉर्टम करने के लिए पहले ही दो फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी। फोगाट के भाई ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहन के दो साथियों ने उनकी हत्या की। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया था कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है। रिंकू ने कहा था कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी।