पणजी: गोवा में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का भव्य शपथ ग्रहण आयोजित किया गया है। पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत ने आज लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ लीं। शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले शनिवार को प्रमोद सावंत ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में हो रही तैयारियों का जायजा लिया। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में, भाजपा गोवा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। 40 सदस्यीय राज्य विधानसभा में इस बार भाजपा ने 20 सीटें जीतीं। प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा यहां दोबारा सत्ता में आई है। शपथग्रहण समारोह से पहले सावंत ने पूजा-अर्चना भी की।
इस बार भाजपा को महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है। आपको बता दें कि पहले राज्य में सीएम पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
दरअसल इसकी एक वजह ये भी थी कि पार्टी की तरफ से गोवा के सीएम का एलान काफी देर बाद किया गया। इसलिए गोवा सीएम के नाम को लेकर लगातार अलग-अलग खबरें सामने आ रही थी।