ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

पणजी: गोवा विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर भाजपा से टिकट नहीं मिलता देख पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज सभी गैर-भाजपा दलों से उत्पल पर्रिकर का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने इसे भाजपा के दिग्गज नेता को "सच्ची श्रद्धांजलि" करार दिया।

कथित तौर पर उत्पल पर्रिकर इस संकेत से परेशान हैं कि भाजपा की योजना पणजी से पूर्व मंत्री अतानासियो 'बाबुश' मोन्सेरात को चुनाव मैदान में उतारने की है। इस सीट पर 25 सालों तक मनोहर पर्रिकर का कब्जा रहा। मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कही है।

संजय राउत ने आज सुबह ट्वीट में कहा, "अगर उत्पल पर्रिकर पणजी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं, तो मैं प्रस्ताव करता हूं कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी समेत सभी गैर-भाजपा दलों को उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करना चाहिए और उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारना चाहिए। यह मनोहरभाई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी!"

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा चुनाव का टिकट दिये जाने में नजरअंदाज किए जाने के बाद उत्पल पर्रिकर ने बृहस्पतिवार को भाजपा से सवाल किया कि पार्टी ईमानदारी और चरित्र में विश्वास करती है या नहीं? फडणवीस ने बुधवार को कहा था कि पार्टी चुनाव के लिए किसी को सिर्फ इसलिए टिकट नहीं दे सकती क्योंकि वह एक नेता का बेटा है। उनकी टिप्पणी को उत्पल पर्रिकर के संदर्भ में देखा गया था।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, उत्पल पर्रिकर ने कहा, ''मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं और देवेंद्र फडणवीस जैसे वरिष्ठ नेता ने जो कहा है उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन, अगर मैं सिर्फ इसलिए टिकट मांगना चाहता हूं कि मैं (दिवंगत) मनोहर पर्रिकर का बेटा हूं, तो मैंने आखिरी बार (पर्रिकर के निधन के बाद उपचुनाव के दौरान) इसकी मांग की होगी।''

मनोहर पर्रिकर का 17 मई 2019 को निधन हो गया था। पर्रिकर देश के रक्षा मंत्री के साथ ही गोवा के मुख्‍यमंत्री भी रहे। पणजी विधानसभा सीट का मनोहर पर्रिकर ने चार बार प्रतिनिधित्‍व किया था। गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होनी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख