पणजी: गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई ने अपने दो विधायकों के भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों को नकार दिया है। ट्विटर पर जीएफपी प्रमुख ने लिखा कि बांटने की रणनीति के तहत यह अफवाह फैलाई जा रही है ताकि सरकार महामारी से निपटने की विफलता को ढांक सके। सरदेसाई ने ट्वीट किया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान गोवा में दो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, जिस कारण गोवा सरकार बांटने वाली चाल चलने को मजबूर है ताकि वह असफलता छिपा सके। एक बार फिर हमने गोवा में देखा है कि भाजपा के लिए जनता के स्वास्थ्य से ज्यादा जरूरी राजनीतिक मजबूती हासिल करना है।’
इस संबंध में भाजपा गोवा इकाई के प्रमुख सदानंद शेट तनावड़े ने बाहरी विधायकों के पार्टी में शामिल होने की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘राजनीति में हम किसी भी ऐसी स्थिति पर टिप्पणी नहीं कर सकते जो अभी तक नहीं हुई है, अभी बस इतना ही कह सकता हूं कि ऐसा कोई मामला नहीं है।’
अब तक 13 विधायक भाजपा से जुड़े
2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 13 सीटें जीतीं और मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बनाई। तब भाजपा ने जीएफपी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से विधायक तोड़कर और निर्दलीय विधायकों की मदद से सरकार बनाई थी। तब से लेकर आज तक भाजपा में कांग्रेस के 11 और एमजीपी के दो विधायक शामिल हो चुके हैं।