ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

पणजी: वास्को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते समय गिरफ्तार किया गया एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी का बेटा देशभर में विगत में हुए बम विस्फोटों की जानकारी जुटा रहा था। हालांकि अब तक हुई जांच के अनुसार पुलिस को ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे पता चले कि उसके तार किसी आतंकी योजना से जुड़े थे। आतंकवाद निरोधक दस्ते के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पुलिस आरोपी समीर सरदाना के ई-मेल और दस्तावेजों को डीकोड करने में सफल रही है और पाया है कि वह देश में विगत में हुए बम विस्फोटों के बारे में सूचना एकत्र कर रहा था। अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 44 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट से पूछताछ कर रहे एटीएस और खुफिया ब्यूरो ने उसके लैपटॉप के पासवर्ड का पता लगा लिया है जिसे वह पूछताछ में बताने से इनकार कर रहा था। उन्होंने कहा, हालांकि अब तक हुई जांच के अनुसार हमें उसके किसी आतंकी योजना से जुड़े होने के तार नहीं मिले हैं लेकिन जांच जारी है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रहने वाला सरदाना एसेंचर जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए काम कर चुका है तथा हांगकांग, मलेशिया और सउदी अरब जैसी जगहों पर पदस्थ रह चुका है। पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि समीर सरदाना जन्म से हिन्दू है, लेकिन उसने इस्लाम अपना लिया है। वह देहरादून निवासी एक पूर्व सैन्यकर्मी का बेटा है और उसे एटीएस ने सोमवार को पकड़ा था। पुलिस को उसके पास से पांच लैपटॉप मिले जिन्हें जांच के लिए साइबर अपराध प्रकोष्ठ भेज दिया गया था। सरदाना के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो ऐहतियातन गिरफ्तारी से संबंधित है। पुलिस के अनुसार सरदाना यहां से 35 किलोमीटर दूर रेलवे की एक डॉर्मिटरी में 22 जनवरी से रह रहा था और अपने रहने की अवधि बार-बार बढ़ा रहा था। पुलिस ने कहा था कि वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगातार बैठा दिखता और घंटों तक लैपटॉप पर व्यस्त रहता। इस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। गत 13 जनवरी को राज्य सचिवालय को एक पत्र मिला था जिसमें कथित तौर पर आईएसआईएस की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को मारने की धमकी दी गई थी। गोवा पुलिस तब से अलर्ट पर है। पुलिस ने निर्धारित अवधि से अधिक समय तक देश में रूकने पर सप्ताहांत एक सीरियाई, एक नाइजीरियाई और एक यमनी नागरिक को हिरासत में लिया था और आतंक के पहलू को ध्यान में रखकर उनसे पूछताछ की गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख