ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों में सीट शेयरिंग पर डील तय हो गई है। सीट बंटवारे के तहत झारखंड की 81 में से 68 सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली हैं।

एजेएसयू-10 जेडीयू-2 और एलजेपी-1 सीट पर लडेगी चुनाव

एनडीए के घटक दलों में से कौन कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा इसकी घोषणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने की है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए पूरी ताकत के साथ जनता के सामने जा रही है, हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमें यहां सेवा करने का मौका जरूर देगी।

उन्होंने आगे बताया कि सीट बंटवारे के तहत ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेजनताएसयू) कुल दस सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) दो सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराया जाना है। आयोग ने चुनाव की तारीखों का कुछ दिन पहले ही एलान किया था।

13 और 20 नवंबर को होगा मतदान

राज्य में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच की जाएगी। जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

राज्य में 44 सीटें हैं अनारक्षित

झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 44 सीटें अनारक्षित हैं। 28 सीटें एसटी और 9 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में इस समय 2.6 करोड़ मतदाता हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख