ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

पलामू: पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के कालापहाड़ पंचायत के कसियार टोले के पास बुधवार शाम साढ़े पांच बजे एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रही हुसैनाबाद पुलिस की वैन को नक्सलियों ने लैंडमाइंस लगा कर उड़ा दिया। घटना में सात जवान शहीद हो गए, जबकि सात घायल हो गए। घायलों का छतरपुर अस्पताल में इलाज कराया गया। घटना के तत्काल बाद नक्सलियों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक मुठभेड़ भी हुई। डीआईजी साकेत सिंह और एसपी मयूर पटेल छतरपुर पहुंच चुके थे। देर रात घायल जवानों को रांची भेजने की व्यवस्था की जा रही थी। एंटी नक्सल अभियान में शामिल पुलिस का दस सदस्यीय दल हुसैनाबाद लौट रहा था। इसमें एक चौकीदार और ड्राइवर भी था।

थाना प्रभारी राजेश कुमार रजक दूसरी गाड़ी में आगे-आगे थे। कालापहाड़ से छतरपुर पुलिस पैदल छतरपुर की ओर लौट रही थी, जबकि हुसैनाबाद पुलिस गाड़ी से लौट रही थी। पुलिस अभी आधा किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि पुलिया के बाद जोरदार धमाका हुआ और वैन के परखचे उड़ गए। हादसे में चार पुलिस जवान, एक हवलदार, एक ड्राइवर संजय शर्मा और एक चौकीदार शहीद हुए हैं। शहीद जवान के नाम हैं,सिंतू रजक हवलदार,सुरेंद्र यादव आरक्षी,उमेश कुमार आरक्षी,अजीत विश्वकर्मा आरक्षी, श्याम सुंदर आरक्षी,संजय शर्मा ड्राइवर,एक जवान मिसिंग है।हादसे में अमित कुमार मिश्र, सुमन कुमार, प्रवीण कुमार मिश्र, गंगा पासवान, नीरज पासवान, अनुज कुमार मिश्र और शहाबुद्दीन जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्र और डीएस डॉ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ जॉन एफ केनेडी और सर्जन डॉ सुशील कुमार पांडेय पहले से ही पूरी व्यवस्था के साथ डटे थे। घायलों को लाए जाते ही अस्पताल में अफरातफरी की स्थिति हो गई। डीएसपी प्रभात रंजन बरवार और टाउन थानेदार एसके मालवीय भी अस्पताल की व्यवस्था में जुटे हुए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख