ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच सत्तारूढ़ दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ। जानकारी के मुताबिक, मेडक के सांसद और आगामी चुनाव के लिए दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार कोठा प्रभाकर रेड्डी सिद्दीपेट में सोमवार को इलेक्शन कैंपेन के दौरान एक पादरी के घर की ओर जा रहे थे। तभी भीड़ से एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके पेट में चाकू मार दिया। प्रभाकर रेड्डी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावर को रैली में बीआरएस कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। सिद्दीपेट के पुलिस कमिश्नर एन श्वेता ने बताया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

चश्मदीदों के मुताबिक, एक अज्ञात शख्स भीड़ से निकलकर प्रभाकर रेड्डी के सामने आया। ऐसा लगा जैसे वह नेता उनसे (सांसद) हाथ मिलाना चाहता हो, लेकिन उसने अचानक चाकू निकाला और उनके पेट में घोंप दिया। जिस वक्त यह वारदात हुई, पूरा माहौल गरमा गया। सांसद को गजवेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया।

सिद्दीपेट के कमिश्नर एन श्वेता के मुताबिक,"सांसद प्रभाकर रेड्डी पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। हमला उस वक्त हुआ, जब वह दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में कैंपेन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक शख्स ने अचानक उनपर चाकू से वार कर दिया। हमले में वह सुरक्षित हैं।"

प्रभाकर रेड्डी ने 2014 में मेडक (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के लिए हुए उपचुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी। उप-चुनाव में उन्होंने 3,61,833 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जो विपक्षी दल के लिए एक बड़ा झटका था।

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख