ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

हैदराबाद: कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार (27 अक्टूबर) को दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित 45 लोगों को टिकट दिया गया है।

राज्य के हैदराबाद शहर के जुबली हिल्स सीट से मोहम्मद अजहरुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है।

साथ ही के. राजगोपाल रेड्डी को मुनुगोडे, मुरली नाइक को महबूबाबाद और रॉबिन रेड्डी को अंबरपेट से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस तेलंगाना की 119 सीटों मे से 100 पर उम्मीदवार खड़े कर चुकी है। राज्य की सभी सीट के लिए एक ही फेस में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

पिछले चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थी?

तेलंगाना में हुए 2018 के विधानसभा चुनाव में केसीआर की बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) को बहुमत मिला था। बीआरएस ने 119 सीटों में 88 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस 19 पर सिमट गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख