ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

हैदराबाद: हैदराबाद सेंट्रल यूनवर्सिटी में एक दलित छात्र ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी करने वाला छात्र रोहित उन 5 दलित छात्रों में से एक है, जिन्हें पिछले हफ्ते उनके हॉस्टल से सस्पेंड किया गया था। रोहित गुंटूर ज़िले का रहने वाला था और सोशियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था। तेलंगाना के सभी छात्र संगठनों ने रोहित की आत्महत्या के बाद सोमवार को बंद बुलाया है। बताया जा रहा है कि रोहित अंबेडकर स्टूडेंट यूनियन से जुड़ा था उसे 12 दिन पहले हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया था। इन छात्रों के समर्थन में 10 संगठनों ने रविवार को रिले भूख हड़ताल की थी और इनका सस्पेंशन वापस लेने की मांग की थी। इन छात्र संगठनों का कहना है ये छात्र सामाजिक बहिष्कार के शिकार हैं।

तेलंगाना के सभी छात्र संगठनों ने रोहित की आत्महत्या के बाद आज बंद बुलाया है।गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचसीयू) द्वारा निलंबित किए गये पांच शोधकर्ताओं में से वह एक थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख