अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने प्रथम स्वतंत्रता दिवस संबोधन में लोगों को भरोसा दिलाया कि वह ''निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार प्रदान करेंगे। यहां असम राइफल्स मैदान में ध्वजारोहण के बाद उन्होंने अपने राज्य प्रशासन, पड़ोसी देशों और केंद्र के बीच प्रभावी समन्वय स्थापीत करने की बात कही। बांग्लादेश के साथ त्रिपुरा की 156 किलोमीटर लंबी सीमा लगी हुई है।
उन्होंने कहा, हम राज्य के लोगों की उम्मीदों तथा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। केंद्र और पड़ोसी देशों के साथ प्रभावी समन्वय के जरिए त्रिपुरा विकास करेगा। देब ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह के पूर्वाग्रह या पक्षपात को बर्दाशत नहीं करेगी।