ताज़ा खबरें
दिल्ली में ‘बहुत खराब' हुई हवा, क्वालिटी इंडेक्स 300 के ऊपर पहुंचा
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते इंद्रजीत सिंह आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थामा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

पांच राज्यों में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने आप को मजबूत करने की पूरी कोशिश में लगी हुई हैं। ऐसे में दूसरी पार्टी के बड़े चेहरों, जानी-पहचानी हस्तियों को अपनी तरफ मिलाने की खबरें भी लगातार आ रही है। बता दें कि भाजपा के तरफ से बताया गया था कि आज कोई प्रख्यात शख्सियत उनकी पार्टी का दामन थामने वाला है। बता दें कि अगले साल पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होंगे। ये राज्य -उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर है।

इससे पहले उत्तराखंड में पुरोला से विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल हुए थे। इनसे पहले उक्रांद नेता व धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। राजकुमार 2007 में सहसपुर सीट से भाजपा के ही टिकट पर विधायक बने थे। इसके बाद साल 2012 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे। अब वह कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा में फिर से शामिल हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख