ताज़ा खबरें
मुठभेड़ में ढेर हुआ लश्कर का टॉप कमांडर उस्मान, चार जवान जख्मी
अमित शाह पर कनाडा के आरोप, भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
आतंकियों को मारने की जगह पकड़ा जाए, ताकि पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने त्योहारों के मौसम को देखते हुए मौजूदा कोविड पाबंदियों को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। राजनीतिक जनसभाओं समेत सभी कार्यक्रमों में 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। राजनीतिक दलों व त्योहार के दौरान कार्यक्रम प्रबंधकों को खास निर्देश दिया है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण होना अनिवार्य कर दिया या फिर एक खुराक तो लगी होनी चाहिए। खाने के स्टालों पर तैनात होने वाले कर्मचारी और प्रबंधन पर भी यह नियम लागू होगा। 

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि कोविड मामलों की घटती संख्या के मद्देनजर लोग मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे हैं और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को पुलिस की मदद से कोविड पाबंदियां सख्ती से लागू करवानी चाहिए। कैप्टन ने मुख्य सचिव विनी महाजन को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिले में पुलिस और प्रशासन के संयुक्त फ्लाइंग स्क्वायड बनाकर रेस्टोरेंटों और मैरिज पैलेसों में सख्ती से पाबंदियां को लागू करवाना सुनिश्चित करें।

कोविड समीक्षा की एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सामाजिक सुरक्षा विभाग को इसी महीने आंगनबाड़ी केंद्र खोलने को भी कहा। इन केंद्रों का खुलना स्टाफ के टीकाकरण और अन्य दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा। 

मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाते हुए इसे मौजूदा 45 हजार प्रतिदिन से कम से कम 50 हजार प्रति दिन किया जाए ताकि कोविड की तीसरी लहर संबंधित पहले से ही तैयारियां की जा सकें। मुख्यमंत्री ने त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ वाली जगहों पर जांच का निर्देश दिया। 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख