ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

मुंबई: केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से चलाए जाने वाले अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी से हटा दिए गए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने आज (गुरूवार) कहा कि उनकी सेवाएं खत्म करने के सरकार के फैसले का वह आदर करते हैं। करीब 10 साल तक अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर रहे आमिर ने यह भी कहा कि उन्होंने इस काम के लिए कभी कोई पैसे नहीं लिए। पर्यटन मंत्रालय की ओर से अभियान के लिए आमिर का अनुबंध समाप्त हो जाने की बात कहे जाने के एक दिन बाद आज आमिर ने बयान जारी कर कहा, यह फैसला करना सरकार का विशेषाधिकार है कि किसी अभियान के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर की जरूरत है या नहीं और यदि है तो वह ब्रांड एंबेसडर कौन होना चाहिए। आमिर ने कहा, मेरी सेवाएं जारी न रखने के सरकार के फैसले का मैं आदर करता हूं। मुझे यकीन है कि वह ऐसे सभी उचित कदम उठाएगी जो देश के लिए बेहतरीन होंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल तक अतुल्य भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर होना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है। आमिर ने कहा, मुझे खुशी है कि मैंने अपने देश की सेवा की और मैं इसके लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मैंने अब तक जो भी लोक सेवा वाली फिल्में की हैं, वे मेरे लिए नि:शुल्क रही हैं। अपने देश की सेवा करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रही है और यह ऐसा ही रहेगा। आमिर ने कहा कि मैं ब्रांड एंबेसडर रहूं या न रहूं, भारत अतुल्य बना रहेगा और यही होना भी चाहिए। कई लोगों का मानना है कि पिछले दिनों असहनशीलता के मुद्दे पर आमिर की टिप्पणियों के कारण उनसे अतुल्य भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर की जिम्मेदारी छीन ली गई। हालांकि, मंत्रालय ने कल सफाई देते हुए कहा था कि आमिर को उसने ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया था, बल्कि यह जिम्मेदारी एक एजेंसी को दे दी थी। पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कहा था कि हमारा अनुबंध अतिथि देवो भव अभियान के लिए मैक्केन वर्ल्डवाइड एजेंसी के साथ था। एजेंसी ने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आमिर की सेवा ली थी। अब एजेंसी के साथ हमारा अनुबंध खत्म हो गया है। मंत्रालय ने आमिर को नियुक्त नहीं किया था। शर्मा ने कहा था कि चूंकि एजेंसी के साथ अब अनुबंध नहीं है तो अभिनेता के साथ हमारी व्यवस्था अब नहीं रही। करीब दो महीने पहले आमिर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव ने एक बार कहा था कि क्या उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए, क्योंकि असुरक्षा के माहौल में उन्हें अपने बच्चे को लेकर डर सता रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख