मंडी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सेना के लक्षित हमलों की तुलना आज इस्राइली तर्ज के अभियानों से की और कहा कि भारतीय बलों ने दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं । उन्होंने कहा, ‘‘इन दिनों देशभर में हमारी सेना के पराक्रम की चर्चा की जा रही है । पूर्व में हम सुना करते थे कि इस्राइल ने यह किया है । राष्ट्र ने देखा है कि भारतीय सेना किसी से भी कम नहीं है ।’’ इस्राइल दुश्मन देशों और आतंकी संगठनों के खिलाफ लक्षित हमलों के लिए जाना जाता है । मोदी हिमाचल प्रदेश में एक रैली में बोल रहे थे जहां उन्होंने तीन पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन किया। लक्षित हमलों का मुद्दा राजनीतिक हल्कों में चर्चा का विषय बना हुआ है । विपक्ष आरोप लगा रहा है कि भाजपा और इसकी सरकार द्वारा इसका इस्तेमाल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है । भाजपा इस आरोप से इनकार करती रही है । उसका कहना है कि वह सेना का मनोबल बढ़ाने और प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छाशक्ति को रेखांकित करने के लिए मुद्दे को जनता तक ले जा रही है । सशस्त्र बलों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए ‘एक रैंक एक पेंशन’ के वायदे को पूरा किया है जो 40 साल से अधिक समय से लटका हुआ था ।
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने लंबे..चौड़े वायदे कर लोगों को बहकाया और उनमें से कुछ ने इस संबंध में 200 करोड़ से 500 करोड़ रपये तक आवंटित भी किए, लेकिन इस बारे में कोई विश्लेषण नहीं किया कि कितनी लागत आएगी और इसे किस तरह अंजाम दिया जाएगा ।