ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: सेना का वाहन गहरी खाई में गिरा, पांच जवानों की मौत
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘बीजेपी की सरकार अमीरों की सरकार है’ और इसके शासन में गरीबों, किसानों और मजबूरों का सिर्फ और सिर्फ अपमान हुआ है।

सपा प्रमुख की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद आई है। वीडियो में एक राजस्व अधिकारी अमेठी में एक किसान पर कथित रूप से हमला करते हुए दिखाई दे रहा है।

यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में वीडियो साझा करते हुए कहा, “ये है बीजेपी सरकार के असली ‘किसान सम्मान’ का वीडियो।” उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान विरोधी थी, है और हमेशा रहेगी।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार अमीरों की सरकार है और इसके शासन में गरीबों, किसानों और मजबूरों का सिर्फ और सिर्फ अपमान ही हुआ है। वायरल वीडियो में खाकी वर्दी पहने एक व्यक्ति को कथित तौर पर डंडे से पीटते हुए देखा जा सकता है।

अमेठी के परगना इन्हौना तहसील तिलोई के ओतिया गांव में रहने वाले किसान रिजवान के यहां 36 लाख रुपये और उसके ब्याज के बकाये की वसूली के लिए राजस्व विभाग की एक टीम पहुंची थी।

घर पर रिजवान के पिता रेहान से पुलिस द्वारा कथित मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया। तिलोई के तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि राजस्व टीम नौ दिसंबर को रिजवान से बकाया वसूलने गई थी।

यादव ने बताया कि मौके पर रिजवान के पिता रेहान ने राजस्व टीम के साथ धक्का मुक्की की और साथ में मौजूद होमगार्ड ने बचाव में कुछ कार्रवाई जरूर की, जिसके बाद रिजवान को तहसील लाया गया था, जहां उन्होंने 10,000 रूपये जमा किये और उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

तहसीलदार ने बताया कि बाद वह दो बार पुनः तहसील आए और उन्होंने एक माह में संपूर्ण धनराशि जमा करने का वादा किया है।

हालांकि, पीड़ित रेहान ने संवाददाताओं को बताया कि ऋण से संबंधित मामला अभी भी अदालत में लंबित है।

उन्होंने कहा कि मामला सुलझने के बाद वह शेष राशि का भुगतान कर देंगे लेकिन उन्होंने राजस्व अधिकारियों के व्यवहार की आलोचना की। रेहान ने अधिकारियों पर अनुचित बल प्रयोग करने और कानूनी कार्यवाही के बावजूद उनके बेटे और उन पर हमला करने का आरोप लगाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख