ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दीपावली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। हवा की गुणवत्ता बुधवार को एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में पराली का धुआं घुलने की वजह से हर तरफ धुंध छाया हुआ है। दिल्ली और नोएडा के आसमान हर तरफ धुआं-धुआं नजर आ रहा है। इस जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। प्रदूषण के मामले में बात अगर देश के टॉप 10 शहरों की करें तो पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर है। वहीं दिल्ली इस लिस्ट में खराब एयर क्वालिटी के साथ चौथे नंबर पर है। इनके अलावा ग्रेटर नोएडा छठे और नोएडा 7वें नंबर पर है।

द्वारका की हवा बहुत खराब, एक्यूआई 339 पार

देश के उन टॉप 10 शहरों की लिस्ट सामने आ गई है, जहां आज हवा बेहद खराब है। इसमें पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर है। दूसरे नंबर पर बहादुरगढ़, तीसरे नंबर पर हापुड़ और चौथे नंबर पर दिल्ली है। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर सिंगरौली और छठे नंबर पर ग्रेटर नोएडा है। वहीं नोएडा इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

दिल्ली का अलीपुर अब तक सबसे प्रदूषित इलाका दर्ज किया गया है। यहां हवा की गुणवत्ता 388 दर्ज की गई है। वहीं द्वारका सेक्टर-8 में आज का एक्यूआई 339 दर्ज किया गया है। आनंद विहार की हवा भी पिछले कई दिनों से लगातार खराब बनी हुई है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता इतनी खराब हो गई है कि जीआरपी-1 लागू हो चुका है। पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली की वजह से दिल्ली, नोएडा की हवा में जहर घुल रहा है, लेकिन ये मामला सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

दिल्ली को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं

दिल्ली की हवा की क्वालिटी हर गुजरते दिन के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंचती जा रही है। फिलहाल इस प्रदूषण से दिल्ली वालों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शनिवार तक हवा की गुणवत्ता खराब रहने की आशंका जताई है। इसके बाद तो हालात और भी खराब हो सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।

पराली जलेगी, प्रदूषण बढ़ेगा

दिल्ली के आनंद विहार और जहांगीरपुरी की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है। जब कि द्वारका सेक्टर-8 और बवाना समेत 20 से ज्यादा जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही। दिल्ली की हवा जहरीली होने की सबसे बड़ी वजह हरियाणा-पंजाब में पराई जलाए जाना है। जब कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पराली जलाई जा रही है। लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली-नोएडा के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

सांस के मरीज सावधान, मास्क जरूर लगाएं

जिन लोगों को सांस संबंधी कोई भी परेशानी है, उनको इस वक्त संभलकर रहने की जरूरत है। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें और पूरी तरह से एहतियात बरतें। बजुर्गों और बच्चों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। ये दम घोंटू हवा है, इससे संभलकर रहें और अपना खास ध्यान रखें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख