नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘सुपरमैन’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो कुछ भी कर सकता है और पूर्ववर्ती संप्रग सरकार द्वारा शुरू की गयी परियोजनाओं का श्रेय ले रहे हैं। गोगोई ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने कुछ दिन पहले असम में 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाली गैस क्रैकर यूनिट समेत अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ किया है और उनके क्रियान्वयन का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी इस तरह से पेश कर रहे हैं, कि सभी चीजें पिछले दो साल के दौरान हुयी है। ऐसे पेश किया जा रहा है कि वह कोई सुपरमैन हैं लेकिन यह सभी परियोजनाएं पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के समय शुरू हुयीं।’ कांग्रेस के 79 वर्षीय नेता ने मोदी को ‘सुपर मार्केटिंग मैनेजर’ बताया, जो भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को भी श्रेय देने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने दावा किया कि यह सब हमेशा काम नहीं आता। यह बिहार में नहीं चला और असम के आने वाले विधानसभा चुनाव में भी नहीं चलेगा। कांग्रेस अपने दम पर पर्याप्त बहुमत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, ‘मेरी लड़ाई हिन्दुत्व के खिलाफ है और राजग सरकार ने असम और उत्तरपूर्व के साथ बहुत अन्याय किया।’