ताज़ा खबरें
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

इटावा (यूपी): जम्मू-कश्मीर के बारामूला हमले में बीते दिनों शहीद हुए बीएसएफ के जवान नितिन कुमार का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद नितिन को आखिरी सलामी देने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारी संख्‍या में लोग उमड़ पड़े। नितिन यादव का अंतिम संस्‍कार आज इटावा में किया गया। अंतिम विदाई से पहले शहीद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद नितिन के परिवार को बेटे की शहादत पर गर्व है। इस दौरान शहीद नितिन की शहादत को सलाम करने के लिए इटावा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। बता दें कि नितिन ने आतंकियों का मुकाबला करते हुए उन्हें सेना के कैंप में दाखिल नहीं होने दिया था, जिस वजह से उरी जैसा हमला नाकाम हो गया था। इस हमले में बीएसएफ के चार जवान जख्मी हुए। उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले नितिन महज 24 साल के थे। उनकी शहादत पर परिवार वालों और इलाके के लोगों को गर्व है। नितिन को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कैबिनेट मंत्री व वरिष्‍ठ सपा नेता शिवपाल यादव ने आज इटावा निवासी शहीद जवान नितिन कुमार को श्रद्धांजलि दी।

उनके पैतृक गांव चौबिया के ग्राम नगला बरी में मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे शिवपाल यादव ने पीडि़त परिजनों को सांत्‍वना दी और कहा कि शहीद के नाम पर पार्क भी खोला जाएगा। नितिन के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख