ताज़ा खबरें
विज को बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस: मांगा तीन दिन में जवाब

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी जीते, लेकिन बीजेपी जीती। लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में 'इंडिया' गठबंधन और मजबूत होगा। मिल्कीपुर उपचुनाव में चुनाव नहीं लूट थी। जनता ने इसे देखा है। जो लोग कह रहे हैं कि हमने अयोध्या की सीट (लोकसभा में) हारने का बदला ले लिया है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अयोध्या से बदला नहीं ले सकते।"

चुनाव कराने वालों को ‘लोकतंत्र के जाबांज’ नाम के एवार्ड दें: अखिलेश यादव

अखिलेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनाव कराने वालों को कुछ लोगों को ‘लोकतंत्र के जाबांज’ नाम के एवार्ड से निम्नांकित क्रम में सम्मानित करना चाहिए:-

1. एक अवार्ड उस व्यक्ति को जिसने मिल्कीपुर में भाजपा के लिए अकेले 6 वोट डालकर ‘मतदान के महान अधिकार’ का कर्तव्य एक बार नहीं, 6 बार निभाया।

2. ⁠एक अवार्ड उन लोगों को जिन्होंने उन लोगों से मतदान करवाया जो दुनिया से जा चुके है और उनसे भी जिनके मतदान के दिन सशरीर तो कहीं ड्यूटी करने के प्रमाण हैं, पर उन्होंने वोट कहीं और डाला।

3. एक अवार्ड उन कर्मचारियों को जिन्होंने आँखें बंद करके ऐसे लोगों से मतदान करने को संभव बनाया।

4. एक अवार्ड उन अधिकारियों को जिन्होंने सत्ताधारियों द्वारा दिये गये टार्गेट को स्वयं अपने करकमलों से पूरी कर्तव्य निष्ठा से सफलतापूर्वक संपन्न करके किसी पर ‘एहसान’ किया।⁠

5. ⁠और सबसे बड़ा अवार्ड चुनाव करानेवालों को ख़ुद को ही देना चाहिए जिन्होंने ‘सत्ता सेवा’ के लिए अपनी गौरवशाली निष्पक्ष चुनाव कराने की परंपरा का संपूर्ण त्याग कर दिया। ऐसा महान त्याग अगर पुरस्कृत नहीं होगा तो पुरस्कारों का महत्व ही क्या रह जाएगा… और ऐसा करने के बाद अंत में उन्हें अपने गले में एक माला भी डाल लेनी चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख