संभल: संभल में मंदिर मस्जिद का विवाद शांत हुआ तो बिजली पर बवाल बढ़ गया है। इस विवाद के केंद्र में समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर्ररहमान बर्क हैं और उन पर बिजली चोरी के आरोप लगे हैं। सासंद जियाउर्ररहमान बर्क के बिल जीरो आने पर अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि हमें पहले से शक था, सांसद का मकान काफी बड़ा है। उस तरह का कंजप्शन बिल में नजर नहीं आ रहा है।
हमें शक है, जांच के लिए भेजा है मीटर: अधिशासी अभियंता
संभल अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने कहा कि ये बिल्कुल असंभव है। हमें शक है इसीलिए मीटर को जांच के लिए भेजा गया है। नवीन ने आगे कहा कि इसमें पूरी पॉसिबिलिटी है, किसी छेड़खानी की। एक मीटर को बंद करके दूसरे को चला रहे है, ये भी संभव है। सपा सांसद के मीटर में अगर जांच में अगर टैंपरिंग निकल कर आती है, तो आगे मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा, सांसद के घर जिस तरह के सामान लगे हैं उस हिसाब से कम से कम 3-4 हजार रुपये महीने बिल आना चाहिए। इनके अलग-अलग प्रॉपर्टी पर 5 मीटर हैं, वहां मीटर बदले जाएंगे।
इस इलाके में लाइन लॉस 70% है: नवीन गौतम
नवीन गौतम ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब इलाके में बिजली चेकिंग के लिए जाते थे तब हमारे स्टॉफ के साथ मारपीट होती थी। इसलिए सितंबर के महीने में डीएम से मीटिंग हुई थी। इस इलाके में लाइन लॉस 70% है। सितंबर के बाद में ही लोकल थाने की टीम हमारे साथ गई। जिसके बाद बिजली चोरी के मामले में 1500 करीब एफआईआर भी हुईं। नवीन गौतम ने कहा कि हमें डर तो रहता था, उन्हें खुद भीड़ की वजह से वापस भी आना पड़ा था।
पुराने मीटर को जांच के लिए भेजा
वहीं इलाके में लगाए जा रहे स्मॉर्ट मीटर पर अधिशासी अभियंता ने कहा कि स्मार्ट मीटर में डे-टू-डे निगरानी रख सकते हैं। बीते रोज संभल सांसद जियाउर्र रहमान के घर पर भी बिजली विभाग की टीम ने स्मॉर्ट मीटर लगाया और पुराने मीटर को सील करके जांच करने के लिए लैब में भेज दिया।
सपा सांसद के खिलाफ बिजली चोरी के लिए दर्ज हो सकता है मामला
अधिशासी अभियंता ने बताया कि सपा सांसद के जहां-जहां कनेक्शन है, वहां खुद जाकर देखा है। उनका पेट्रोल पंप बंद था, इनके दूसरे जगहों के मीटर भी बदले जाएंगे। जांच के लिए भेजे गए मीटर में अगर छेड़खानी निकल कर आती है, तो विद्युत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
संभल तहसील में बिजली चोरी के मामलों पर 1500 एफआईआर दर्ज
अधिशासी अभियंता ने बताया कि वैसे इलाकों डेली वर्क हो रहा है, चेकिंग कर रहे और स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। बिजली चोरी के मामले को लेकर बिजली विभाग काफी अलर्ट नजर आ रहा है। नवीन गौतम ने बताया कि अब संभल तहसील में बिजली चोरी के मामलों पर 1500 एफआईआर दर्ज करवाए गए हैं। अधिशासी अभियंता के मुताबिक संभल तहसील में 101 करोड़ रुपये के बिजली के बिल का बकाया है। संभल तहसील के लोगों से 5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूलना है।