ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कानपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जनता का आह्वान किया कि जिस तरह सीसामऊ उप चुनाव तमाम मुश्किलों के बाद जिताया है, उसी तरह से मिशन-2027 पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि पीडीए मिशन से भाजपा घबरा गई है। इंडिया गठबंधन टूटेगा नहीं, पूरी तरह से काम करेगा।

बीजेपी लोगों को वोट डालने से रोकती है: शिवपाल

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव रविवार को शहर आए और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसी सरकार होनी चाहिए, जिसमें सभी संपन्न हों, दिखावे की सरकार न हो। इससे पहले नौबस्ता हाई-वे पर प्रदेश सचिव आशीष चौबे की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। उन्होंने काकादेव में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की। उन्होंने कहा कि 'एक देश-एक चुनाव' नीति ठीक नहीं है। सपा इसका विरोध करती है। कोई सरकार अल्पमत में आ गई, तो क्या वहां चुनाव नहीं होंगे? उन्होंने कहा, बीजेपी लोगों को वोट डालने से रोकती है।

सीसामऊ चुनाव में स्थिति देख चुके हैं, लेकिन सीसामऊ की जनता को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने नसीम सोलंकी को जिताया। भाजपा ने तो उपचुनाव में मतदान रोकने का प्रयास किया था।

इसके बाद वह सपा नेता राजू सैनी के आवास और डॉ. रमेश झा की क्लीनिक पर गए। इस मौके पर विधायक अमिताभ वाजपेयी, सपा महानगर अध्यक्ष फजल महमूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव बंटी सेंगर, पूर्व विधायक सतीश निगम, दिलीप सिंह यादव, ऋषि दुबे, पारुल तिवारी, हरिओम पांडेय मौजूद रहे।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख