ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

फैजाबाद: बिहार के कटिहार से लापता कैप्टन शिखर दीप धवन शनिवार सुबह अचानक फैजाबाद पहुंचे गए। लोगों से पूछते हुए वह कोतवाली नगर पहुंचे। जहां उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने उनके बारे में डोगरा रेजीमेंट के अधिकारियों को बताया। कैप्टन के मिलने की सूचना के बाद फैजाबाद नगर कोतवाली पहुंचे सेना के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने उनसे प्रारंभिक पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक बीती छह फरवरी को कैप्टन शिखर दीप धवन कटिहार से जम्मू के लिए रवाना हुए थे। कैप्टन को पटना से ही बेहोश कर अगवा कर लिया गया था। उनके ट्रेन से लापता होने की खबर फैलते ही खलबली मच गई। कैप्टन शिखर दीप धवन का कहना है कि होश आने पर उन्होंने अपने आप को एक कमरे में कुर्सी से बंधा पाया।

मौका पाकर वह रस्सी खोलकर और खिड़की तोड़कर कामाख्या एक्सप्रेस से फैजाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने खुद को कोतवाली नगर में अपने आप को पेश किया। पूछताछ के बाद पुलिस ने कैप्टन शिखर दीप धवन को सेना के हवाले कर दिया। सेना के अधिकारी उन्हें लेकर डोगरा रेजीमेंट चले गए हैं। कोतवाली नगर में कैप्टन शिखर दीप धवन से पूछताछ के बाद बिहार में उनके परिजनों को भी कैप्टन के सही सलामत होने की जानकारी दे दी गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख