ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): समाजवादी पार्टी में चल रहे अंदरूनी झगड़ों के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (गुरूवार) रथ यात्रा के ज़रिये उत्तर प्रदेश के चुनाव अभियान का आग़ाज़ किया। इस दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी इस दौरान मौजूद रहे। पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से यात्रा का उद्घाटन करते हुए अपने बेटे व राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी और कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता दोबारा समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएगी। वहीं सीएम अखिलेश ने भी अपने पिता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए मैं पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद देता हूं।' यूपी की सत्ता पर दोबारा काबिज होने की कोशिश में जुटे सीएम अखिलेश यादव ने यात्रा की शुरुआत में कहा, 'यह चुनाव देश की राजनीति को बदलने वाला चुनाव है। हमें देखना होगा कि देश किसके हाथ में जा रहा है।' इस दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि कुछ लोगों ने साजिश की और हम थोड़ा डगमगाए हैं। इसके साथ उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार ने लगातार अच्छा काम किया और सारे चुनावी वादे पूरे किए।. युवा हमारे साथ जुटे हैं यही समाजवादी विचारधारा को आगे लेकर जाएंगे। हमारी यूपी की जनता एक बार फिर इतिहास दोहराएगी और समाजवादी पार्टी को वोट देगी।'

 वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यात्रा की शुरुआत में अपने भतीजे अखिलेश यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मैं अखिलेश यादव को शुभकामना देता हूं और उम्मीद जताता हूं कि समाजवादी पार्टी यूपी में दोबारा सरकार बनाएगी।' इसके साथ ही उन्होंने यूपी में भाजपा को रोकने पर जोर देते हुए कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि यूपी में भाजपा की सरकार ना बनने पाए।'इस यात्रा के उद्घाटन समारोह में यह दिखाने की भी कोशिश रही कि यूपी की सत्ताधारी पार्टी में पिछले कुछ दिनों से जारी कलह के बाद अब सब कुछ सामान्य है और यादव परिवार में एकता बरकरार है।. हालांकि इस बीच पार्टी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए, जिसने पार्टी में एका दिखाने कोशिशों को झटका लगा है। लखनऊ में आयोजित 'समाजवादी विकास रथ यात्रा' के उद्घाटन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे कुर्सियां भी फेंकी, जिसमें कुछ के घायल होने की खबर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख