ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज (3 नवंबर) से समाजवादी विकास रथ यात्रा पर सवार होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में अपनी दूसरी पारी के लिए आम लोगों की नब्ज टटोलने निकलेंगे। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव इस रथ यात्रा को हरी झंडी देंगे। अखिलेश से मतभेदों के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के भी मौजूद रहने की ख़बर है। आधुनिक तकनीक से लैस समाजवादी विकास रथ मंगलवार को पांच कालीदास मार्ग पहुंच गया था । यात्रा से पहले मंगलवार को इस विशेष रथ की पहली झलक देखने को मिली। गौरतलब है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने 20 साल के राजनीतिक इतिहास में पहली बार बिना किसी गठजोड़ के पूर्ण बहुमत हासिल करने में सफल रही थी और पार्टी की इस कामयाबी के लिए अखिलेश यादव के शालीन जनसंपर्क को महत्वपूर्ण माना गया था । बहरहाल परिवारिक कलह के बीच निकल रही इस रथयात्रा पर भी सियासी रंग चढ़ा हुआ है। रथ पर मुख्यमंत्री अखिलेश के साथ उनके पिता व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बड़ी तस्वीर है, लेकिन उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव रथ से गायब हैं। अखिलेश के रथ का निर्माण 'मर्सेडीज बेन्ज़' ने किया है। इसे हाईटेक और आकर्षक बनाया गया है। समाजवादी विकास रथ को पार्टी के झंडे के रंग के हिसाब से बनाया गया है। इस रथ पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश की बड़ी कद तस्वीरें लगी हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जब अखिलेश क्रांति रथ पर सवार होकर निकले थे, तब जनता के पास उम्मीद लेकर पहुंचे थे।

इस बार वह विकास और पूरे हुए वादे के नारे के साथ जनता के बीच निकल रहे हैं । पिछली यात्रा में उन्होंने जनता से जो वादे किए थे, इस बार उनका ब्योरा लेकर वह जनता के पास जाएंगे। इस रथ यात्रा के लिए खास तौर से एक कैंपेन विडियो भी तैयार किया गया है। इस विडियो के बोल हैं 'काम बोलता है'। यह विडियो पहले ही हिट हो चुका है। यह विडियो रथ यात्रा के दौरान कई बार दिखाया जाएगा। रथ में मुख्यमंत्री की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है। रथ में एलईडी स्क्रीन पर अखिलेश की बड़ी तस्वीर होगी। इस रथ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि अखिलेश को जनता आसानी से देख सके। रथ में एक मिनी सीएम ऑफिस भी बनाया गया है। साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी हैं। इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट की भी व्यवस्था है। रथ में लगी बड़ी एलईडी पर प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी जिक्र होगा।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आधुनिक रथ (हाई टैक) यात्रा की शुरूआत मुलायम सिंह यादव ने 1987 में की थी। लोकदल (ब) के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से मुलायम सिंह आधुनिक साजसज्जा से लैस क्रांति रथ लेकर प्रदेश में जनसंपर्क अभियान पर निकले थे। उस रथ में भी लिफ्ट के जरिये रथ के उपर आकर जनसभा को संबोधित करने की व्यवस्था थी। क्रांति रथ की सफल यात्रा के बाद 1989 में जनतादल सरकार में मुलायम सिंह यादव पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख