ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम/कोच्चि: केरल के बिशप जोसेफ कल्लारंगाट की विवादास्पद 'लव एंड नारकोटिक जिहाद' टिप्पणी ने केरल के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रखी है। भाजपा ने माकपा और कांग्रेस पर जिहादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि वह राज्य में ईसाई मुस्लिम सौहार्द भंग करने के लिए संघ परिवार के एजेंडे पर चल रही है। 

इस बीच चौतरफा आलोचना के बाद सायरो मालाबार चर्च के अधीन आने वाले पाला डायोसिस ने बिशप कल्लारंगाट के बयान को लेकर सफाई दी है। डायोसिस ने कहा कि बिशप का बयान किसी को आहत करने के लिए नहीं था और न ही किसी खास समुदाय के खिलाफ था। उन्होंने तो समाज में पनप रहे खतरनाक दौर को लेकर चेतावनी दी थी। डायोसिस के सहायक बिशप जैकब मुरिकेन ने यह बात कही। उन्होंने सभी समुदायों से आग्रह किया कि वे धर्मों के नाम व निशान का इस्तेमाल कर कट्टरपंथी व असामाजिक कार्य करने वाले तत्वों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई पर विचार करें।

माकपा व कांग्रेस पर भड़के केंद्रीय मंत्री राव
उधर, केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता वी. मुरलीधरन  ने केरल में सत्तारूढ़ माकपा व विपक्षी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों को 'कड़वा सच' कहने वालों पर हमला करने और उन्हें चुप कराने की प्रथा बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके बयान का विरोध करने वाले माकपा मार्क्सवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे आईएसआईएस और जिहादियों के प्रवक्ता के रूप में ऐसा कर रहे थे?  तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से चर्चा में मुरलीधरन ने कहा कि जो लोग कैथोलिक बिशप पर यह कहने के लिए हमला करते हैं कि केरल में इस्लामिक स्टेट के एजेंट हैं, वे वास्तव में गैर-मुसलमानों का सफाया करने के लिए जिहादियों की विचारधारा का समर्थन कर रहे हैं। 

बता दें, केरल के बिशप कल्लारंगाट ने बीते दिनों राज्य में लव जिहाद व नारकोटिक्स जिहाद फैलने और ईसाई युवतियों को इसका निशाना बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आतंकी भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हथियार के दम पर जो काम नहीं कर सकते, वह वे इस तरह के जिहाद के दम पर कर रहे हैं। युवतियों को फंसा कर उन्हें आतंकवाद में भी धकेला जा रहा है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख