तिरुवनंतपुरम: केरल में कई दिनों तक रोजाना 30,000 या इससे अधिक मामले दर्ज करने के बाद पिछले सप्ताह से नए मामलों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कोरोना के 25,772 नए मामले राज्य में सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 42,53,298 हो गई है। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 2,37,045 सक्रिय मामले हैं। वहीं 39,93,877 लोग ठीक भी हुए हैं ओर 21,820 लोगों की मौत हुई है।
रविवार को लॉकडालन नहीं लगाने का फैसला लिया: मुख्यमंत्री विजयन
प्रदेश के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने मंगलवार को कहा कि आज कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की गई। इसमें फैसला लिया गया है कि प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू को हटाया जाएगा। इसके साथ ही रविवार को लॉकडाउन नहीं लगाने का निर्णय भी लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं चार अक्तूबर से शुरू होंगी। शैक्षणिक संस्थानों को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे हैं। स्कूलों को खोलने का निर्णय बाद में लिया जाएगा।
झारखंड: ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत
झारखंड में ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य सरकार की ओर से यह जानकारी विधानसभा में दी गई है।
एक ही अस्पताल से लगवाएं स्पूतनिक वी की दोनों खुराक: डॉ. रेड्डीज
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर एक बयान में कहा है कि देश में यह वैक्सीन 21 दिन के अंतराल में लगाई जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस वैक्सीन की दोनों खुराकें एक ही अस्पताल में लगवानी चाहिए।