ताज़ा खबरें
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
बीजेपी के अमित मालवीय और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

तिरुवनंतपुरम: देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला दक्षिणी राज्य केरल में सामने आया था। शुरुआत में यहां वायरस काफी तेजी से फैला, लेकिन अब उसे काफी हद तक काबू कर लिया गया है। कोरोना को कुछ जिलों में कैद करने के बाद पी. विजयन सरकार राज्य में लॉकडाउन से राहत देने जा रही है। सोमवार से दो जिलों में बसें चलने लगेंगी, लोग ऑड-ईवन सिस्टम से अपनी गाड़ी से भी आवाजाही कर सकेंगे तो रेस्त्रां में बैठकर खाना भी खा पाएंगे।

दरअसल, केरल सरकार ने सभी जिलों को चार जोन में बांट दिया है और सभी के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है। रेड जोन में आने वाले जिलों कासरागोड, कन्नूर, कोझिकोड और मल्लापुरम को कोई छूट नहीं दी गई है। इन जिलों में मौजूद हॉटस्पॉट पूरी तरह सील रहेंगे। जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति के लिए पहले की तरह अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए दो ही गेट होंगे।

ऑरेंज जोन में आंशिक छूट

पाथानामिथिटा, एरनाकुलम और कोल्लम जिलों को ऑरेंज ए जोन में रखा गया है और यहां 24 अप्रैल से लॉकडाउन में आंशिक छूट दी जाएगी।

जबकि ऑरेंज बी जिलों अलाप्पुजा, त्रिवेंद्रम, पलाक्कड, वायनाड और त्रिस्सुर ने सोमवार से ही लोगों को कुछ राहतें मिल जाएंगी।

ग्रीन जोन में कई तरह की छूट

राज्य के दो जिले कोट्टयम और इडुक्की को ग्रीन जोन में रखा गया है और यहां के लोगों को सोमवार से प्रतिबंधों से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।

ऑड-ईवन स्कीम के जरिए गाड़ियों में निकलेंगे लोग

निजी वाहनों के लिए ऑड-ईवन स्कीम को लागू किया जाएगा। सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर (विषम संख्या) वाली गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी तो मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ईवन नंबर (सम संख्या) वाली गाड़ियों से लोग बाहर जा सकेंगे। जरूरी सेवाओं में लगे लोगों और आपात स्थिति में ऑड-ईवन से छूट दी जाएगी। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा पिछली सीट पर दो से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं, जबकि दोपहिया वाहन पर एक की व्यक्ति सवारी कर सकती है। परिवार के सदस्य को पीछे बिठाने की छूट होगी।

जिले के भीतर चलेंगी बसें

जिले के भीतर कम दूरी की बसें चलेंगी और इनमें सख्ती से नियमों का पालन करना होगा। बस में जितनी सीटें उतनी ही सवारी होगी। सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा बस में सवार होते समय सभी यात्रियों को हैंड सैनिटाइजर देना होगा।

नाई की दुकानों से रेस्त्रां तक खुलेंगे

नाई की दुकानें कुछ शर्तों के साथ शनिवार और रविवार को खुल पाएंगी, दुकान में एक बार में दो से अधिक लोग कतार में नहीं होंगे और एसी चलाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, कॉस्मेटिक और ब्यूटी थेरेपी सेवा पर रोक जारी रहेगी। शाम 7 बजे तक लोग रेस्त्रां में बैठकर खाना खा सकते हैं तो 8 बजे रात तक घर के लिए पैक करा सकते हैं।

यहां होगा कामकाज

खेती किसानी से संबंधित सभी काम लोग कर सकते हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों में कामकाज शुरू हो जाएगा और लाभार्थियों को उनके घर जाकर पौष्टिक आहार दिया जाएगा। मनरेगा के तहत काम चलेगा। सड़क निर्माण, भवन निर्माण और छोटे उद्योगों में भी कामकाज शुरू हो जाएगा।

इन पर जारी रहेगा प्रतिबंध

ट्रेन सेवा पर रोक जारी रहेगी। सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सभी सिनेमाघर, मॉल्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, वार आदि बंद रहेंगे। सभी राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगी। शादी और अंतिम संस्कार के अलावा किसी और मकसद से 20 से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो पाएंगे।

केरल ने कोरोना को किया काबू

केरल कोरोना के ग्राफ को फ्लैट कर चुका है। यहां प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या अब सिंगल डिजिट में रह गई है। काफी संख्या में लोग ठीकर होकर घर जा चुके हैं। पिछले सात दिन में राज्य में कोरोना के केवल 32 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 129 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख