तिरुवनंतपुरम: केरल के सिंचाई मंत्री मैथ्यू टी थॉमस के एक निजी सुरक्षा अधिकारी ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कथित तौर पर गोली मार कर बुधवार तड़के आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सुजीत (28) यहां सशस्त्र रिजर्व कैंप से संबद्ध था। उसके सिर में गोली लगी थी। वह कोल्लम जिले में कदकल स्थित अपने घर में पड़ा मिला। उन्होंने बताया कि उसने अपने दोनों हाथों की नसें भी काट रखी थीं। हालांकि, अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
पुलिस ने बताया कि सुजीत ने एक सुसाइड नोट लिखा है। सुजीत की शादी नहीं हुई थी और वह कुंवारा था। इस बीच, मंत्री के कार्यालय ने बताया कि सुजीत तीन महीने से थॉमस के सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहा था और वह कल छुट्टी पर था।