कोल्लम: केरल में कथित तौर पर लापता एक 7 साल की बच्ची गुरुवार को कोल्लम में मृत पाई गई। इसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
दरअसल लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन फिर समय पर न लौटने पर उसकी तलाश में जुटे परिजनों को नाकामी मिली तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़िता की मां ने येरूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी ट्यूशन के बाद घर नहीं लौटी है।
अधिकारी ने बताया, उसकी मां ने बच्ची को एक परिचित को ट्यूशन सेंटर ले जाने के लिए सौंपा था। वह व्यक्ति कथित तौर पर हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने रिश्तेदार राजेश के खिलाफ बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।