ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंपुरम: पूर्व केंद्रीय शशि थरूर ने शनिवार को कहा कि उन्हें लगता है कि नोटबंदी ‘अच्छी तरह सोच समझकर उठाया गया कदम नहीं है’ और इससे देश में अराजकता फैल गयी है । उन्होंने स्पष्ट किया कि वह नोटबंदी के सिद्धांत के विरूद्ध नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री का नोटबंदी का कदम एक ऐसा कदम है जिसे अच्छी तरह सोच समझकर नहीं उठाया गया और गलत तरीके से लागू किया गया जिससे देश में अराजकता फैल गयी है। उन्होंने तिरुवनंपुरम में बैंक अधिकारी यूनियन की एक बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि इसकी एक सबसे बड़ी कमी हटाये गये नोटों के स्थान पर पहले से पर्याप्त संख्या में नये नोट नहीं छापना है। संयुक्त राष्ट्र के पूर्व राजनयिक ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां 98 फीसदी विनिमय नकदी में होता है, ऐसे में नोटबंदी से अराजक स्थित पैदा हो गयी। थरूर ने संबंधित अधिकारियों की उसी आकार के नोट छापने की योजना नहीं बना पाने को लेकर आलोचना की जो हटाये गये नोटों के आकार की हो ताकि एटीएम में परेशानी नहीं आती ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख