ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरुवनंतपुरम: माकपा (सीपीएम) के वरिष्ठ नेता और केरल राज्य प्रशासनिक सुधार समिति के अध्यक्ष वीएस अच्युतानंदन को बेचैनी की शिकायत के बाद गुरुवार को यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अच्युतानंदन के करीबी सूत्रों ने बताया कि 93 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री गुरुवार शाम को जब टहलने निकले तब उन्हें बेचैनी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ''उनके स्वास्थ्य की स्थिति अभी स्थिर है.'' उन्होंने बताया कि वह डॉक्टरों की निगरानी में है. इससे पहले दिन में माकपा नेता ने राज्य विधानसभा सत्र में भाग लिया और मलमपुझा में पर्यावरण से संबंधित प्रदूषण के मुद्दे को उठाया.

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख