ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ऱविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं, चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को स्वीकार करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा, ''जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं।'' बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत का दावा करते हुए उसे 75 से अधिक सीट मिलने का अनुमान जताया था। हालांकि नतीजों में यह बहुमत से काफी दूर है।

जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर: सीएम बघेल

सीएम बघेल ने रविवार रात 'एक्स' पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,''जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है। आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं। इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की। जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं।''

हार गए आठ मंत्री

सीएम भूपेश बघेल ने पाटन सीट से विजय हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के सांसद विजय बघेल को 19,723 मतों से पराजित किया है। छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में राज्य के आठ मंत्री चुनाव हार गए हैं। सीएम भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगी चुनाव जीत गए हैं। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में बीजेपी ने 54 सीट जीत कर पूर्ण बहुमत के जादुई आंकड़े को प्राप्त कर लिया है।

35 सीट जीती कांग्रेस

कांग्रेस ने 35 सीट जीतीं। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। राज्य में भूपेश मंत्रिमंडल के आठ मंत्री सीतापुर से अमरजीत भगत, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, नवागढ़ से गुरु रूद्र कुमार, आरंग से शिवकुमार डहरिया, साजा सीट से रविंद्र चौबे, कवर्धा सीट से अकबर भाई और कोंडागांव से मोहन मरकाम चुनाव हार गए हैं।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी हारे चुनाव

चुनाव आयोग के अनुसार दुर्ग ग्रामीण सीट से गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बीजेपी के ललित चंद्राकर से 16,642 मतों से, सीतापुर सीट से मंत्री अमरजीत भगत को बीजेपी के रामकुमार टोप्पो ने 17,160 मतों से, कोरबा सीट जयसिंह अग्रवाल को बीजेपी के लखनलाल देवांगन ने 25,629 मतों से, नवागढ सीट से गुरू रूद्र कुमार को बीजेपी के दयालदास बघेल ने 15,177 मतों से, आरंग सीट से शिव कुमार डहरिया को बीजेपी के गुरू खुशवंत साहेब ने 16,538 मतों से, साजा सीट से रविंद्र चौबे को ईश्वर साहू ने 5,196 मतों से, कवर्धा सीट से अकबर भाई को बीजेपी के विजय शर्मा ने 39,592 मतों से और कोंडागांव सीट से मोहन मरकाम को पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने 18,572 मतों से पराजित किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख