ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

इटानगर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार हरसंभव मार्ग अपना रही है क्योंकि विकास गतिविधियों के लिए कोष की कोई समस्या नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने यह बात कल पूर्वी कामेंग जिले में आग से प्रभावित हुए एक स्थान के दौरे में कही जहां वह स्थिति का जायजा लेने गए थे । इस घटना में 20 मई को कम से कम 27 मकान जल कर खाक हो गए थे । रिजिजू ने दुर्घटना स्थल और प्रभावित परिवारों की स्थिति की जानकारी ली । रिजिजू ने बताया कि उन्होंने इस मामले की चर्चा पहले ही मुख्यमंत्री से की है और उनसे सभी जरूरी सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने प्रभावित स्थल के पुनर्निर्माण एवं प्रभावितों के पुनर्वास में सभी तरह की मदद का भरोसा दिया । उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी गरीबों और विकास की समर्थक है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख