ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के विधायकों के लिए यहां इंडियन स्कूूल ऑफ बिजनेस :आईएसबी: जल्द ही क्षमता निर्माण का एक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के. शिवप्रसाद राव ने कल आईएसबी के एक प्रतिनिधि के साथ कार्यक्रम पर विमर्श किया। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय ने यहां पर एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘यह कार्यक्रम दो दिन का अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माड्यूल होगा जिसका लक्ष्य विधायकों को सीखने के लिए एक मंच मुहैया कराना है जिससे वह अपने काम को अपने काम को और प्रभावी तरीके से करने में सक्षम हो सकेंगे और जयादा प्रभावशाली हो सकेंगे।’’ विज्ञप्ति के अनुसार कार्यशाला आंध्र प्रदेश में नेतृत्व, आर्थिक विकास, नीति निर्धारण, सामाजिक कल्याण और विकास के मुद्दों को इर्द-गिर्द तैयार किया गया है। कार्यशाला से विधायकों को काम करने के नये तरीके और अन्य राज्यों के अपने साथियों के साथ पेशेवर नेटवर्क के निर्माण की जानकारी मिलेगी। विज्ञप्ति में बताया गया है कि माना जाता है कि आईएसबी के पास कार्यक्रमों को तैयार करने का अनुभव है जिससे निर्वाचित प्रतिनिधियों की क्षमता निर्माण की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख